बहुफली जडीबुटी के अदभुत फायदे benefits of Corchorus harb
![]() |
बहुफली का पौधा |
दोस्तों हमारे आसपास में ही ऐसी दुर्लभ जड़ी बुटिया होती है जो मानव जीवन में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों को नेस्त नाबूत करती है
इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है सिर्फ हमारे आसपास में इसे खोजने की जरूरत है जानकारी इकट्ठा करने की जरूरत है
यह बहुफली का पौधा ही देख लीजिए इसे ज्यादातर लोग घास फूस समझते हैं यह खेतों में खरपतवार के रूप में उत्पन्न होती है और जमीन पर फैलती है पहली नजर में यह किसी को भी खास फूस लगेगी लेकिन इस बहुफली में ऐसे ऐसे गुण समाए हैं कि डॉक्टर भी इससे हैरान है जो लाखों की दवाई से भी ठीक नहीं हो सकता यह सिर्फ बहुफली से ठीक हो जाता है
जी हां दोस्तों पुरुष हो या स्त्री दोनों की यौन समस्याओं को यह दूर करने वाला पौधा है पुरुषों में शुक्रण की कमी हो या स्वप्न दोष की बीमारी या फिर महिलाओं में होने वाली सफेद पानी की समस्या सिर्फ बहुफली का पौधा ही इन बीमारियों को ठीक कर देगा जो पुरुष अतीत में की हुई गलती से पछता रहे हैं इनके लिए यह पौधा किसी वरदान से कम नहीं जिनका बिल्कुल वीर्य नाश हो चुका हो जो संतान प्राप्ति के योग्य ना हो ये इस पौधे को अजमा कर देख सकता है
तो इसकी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढे तो सबसे पहले जानते हैं बहुफली के बारे में विस्तार से
यह बूटी जमीन पर फैलती है छोटी होती है लेकिन अपने गुणों से जबरदस्त फायदेमंद होती है इस बूटी का नाम है बहुफली जी हां
दोस्तों यह बहुफली का पौधा होता है जो जमीन पर फ ता है छोटा छत्ता होता है और इस पर पीले रंग के छोटे-छोटे पुष्प होते हैं
इस पर छोटी-छोटी कई फलियां एक साथ देखने को मिलती है इसलिए ही इसे बहुफली कहा गया है बहुफली इतनी ताकतवर जड़ीबूटी है कि यह पुरुषों की हर समस्या को दूर करती है इस
बूटी का नाम "बहुफली" "भूफली" "चैंच" और "चंचु" कहते हैं और वैज्ञानिक नाम "Corchorus" है
आयुर्वेद के अनुसार इसके गुणों की हम बात करें तो बहुफली शीतल प्रकृति की होती है ये अनेक प्रकार के दोषों का सवन करती है शरीर को पुष्ट करती है और ग्राही होती है इसके बीच पेट दर्द को दूर करता है और त्वचा रोगों को नष्ट करता है
दोस्तों ये पूरा पौधा योन समस्याओं को दूर करता है इसके सेवन से धातु का पतलापन दूर होता है वीर्य पुष्ट बनता है शरीर पुष्ट बनता है और शीघ्र पतन और स्वप्न दोष को मिटा देता है
पुरुषों के साथ-साथ ये महिलाओं के भी कई रोगों को दूर करती है यह अधिक ब्लडिंग की समस्या में उपयोगी होता है और सफेद पानी की बीमारी दूर करता है
इसके साथ ही यह कमर दर्द मिटाता है
इन सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इस बहुबली के पौधे को लाए और साप पानी से धोकर रात में लगभग 500 ग्राम पानी में भिगोकर रखें
सुबह उठकर पहले तो इस पौधे को दोनों हाथों से अच्छी तरह से मसल ले फिर इस पानी को एक कपड़े से छान ले ऐसा करने से इस पौधे के पूरे तत्व पानी में मिल जाएंगे फिर इसमें एक से दो रती छोटी पीपर का चूर्ण मिलाए और स्वाद अनुसार मिश्री मिलाकर पी जाए
इसके सेवन की मात्रा है इसके पत्तों का रस 5 से 10 ml की मात्रा में और बीजों का चूर्ण 2 से 3 ग्राम तथा इसके पत्तों का चूर्ण 5 ग्राम की मात्रा में है सुबह उठकर खाली पेट ही इस पानी को पीना है और शाम को भोजन करने के एक से दो घंटा पहले पीना है
दोस्तों ये अगर आपको ताजे ना मिले तो इसे छाव में सुखाकर पाउडर बनाकर अपने पास रख ले और जब जरूरत पड़े तब इसका चूर्ण एक-एक चम्मच की मात्रा में दूध के साथ या पानी के साथ भी ले सकते हैं 8 से 10 दिनों के प्रयोग से ही आपकी सभी प्रकार की यौन समस्याएं दूर होने लगेगी
इससे शरीर की कमजोरी दुर्बलता सब दूर होता है वीर्य पुष्ट बनता है और संतान प्राप्ति के योग्य बन जाता है जो युवा स्वप्नदोष से पीड़ित है इनके लिए भी यह बहुफली बेहतरीन फायदेमंद होगी
और जिन महिलाओं को कमर दर्द की समस्या रहती है इनके लिए भी यह प्रयोग बेहद फायदेमंद रहेगा इस जड़ीबूटी से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होगा क्योंकि शीतल प्रकृति की होती है शरीर में बढ़ी हुई गर्मी को भी यह दूर करेगी
पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के भी कई समस्या इससे दूर हो जाएगी सफेद पानी की समस्या और अधिक ब्लडिंग की समस्या में भी इसी प्रकार के बताए हुए प्रयोग से जल्दी से आराम हो जाएगा
इसके अलावा अर्स बवासीर और अतिसार में भी यह बहुफली बेहद फायदेमंद होती है बहुफली के चूर्ण के साथ सौठ और कडू चाल मिलाकर रखें इसमें से 5 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ रोजाना सेवन करने से अर्श बवासीर मिटते हैं और दस्त में पूरी तरह आराम होता है.
प्यारे दोस्तों यह थी आज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पसंद आने पर फॉलो करें शेयर करें मिलते हैं अगली आर्टिकल में फिर एक नई जानकारी के साथ धन्यवाद🙏🙏
0 टिप्पणियाँ