ad

Ticker

    Loading......

छुईमुई जडीबुटी के चमत्कारी फायदे

छुईमुई जडीबुटी के चमत्कारी फायदे।Mimosa pudica benefits of mimosa herb

छुईमुई जडीबुटी के चमत्कारी फायदे
छुईमुई का पौधा




नमस्कार दोस्तों हमारी साइट में आप 

सभी दोस्तों का बहुत-बहुत स्वागत है हमारा 

देश भारतवर्ष अनेक विविध जड़ी बूटियों से 

भरा हुआ है भारतवर्ष में अनेक प्रकार की 

चमत्कारिक और दुर्लभ जड़ी बूटियां पाई 

जाती है जिसकी ज्यादातर लोगों को पहचान 

नहीं होती या इसके गुणों को नहीं जानते 

दोस्तों आज की जानकारी बेहद खास है आज हम छुई मुई के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे 


छुईमुई की किन किन नामो से जानते है 


इस पौधे की पतियों को छूने से ही यह सिकुड़ जाता है मतलब छूने से मरजाता है इसी कारण इसे "छुईमुई"  "लाजवंती" और "शर्मीली" के नाम से जाना जाता है कारण इसे ज्यादातर भाषाओं में छुई मुई और लाजवंती के नाम से ही जाना जाता है और अंग्रेजी नाम "Shameplant" है इसका वैज्ञानिक नाम "Mimosa pudica" है


छुईमुई की पहचान कैसे करे


इसकी कई प्रजातियां होती है जिसमें पीले रंग के लाल रंग के और गुलाबी रंग के भी पुष्प होते हैं वर्षा ऋतु की शुरुआत के मौसम में यह पौधा लगभग पूरे भारतवर्ष में अपने आप उत्पन्न होता है य खाली पड़ी जमीन सड़क के किनारों पर और 

खेतों में खरपतवार के रूप में उत्पन्न होता है 


दोस्तों इसकी एक बेल होती है लता होती है जो जमीन पर भी फैलती है यह पौधा 

संवेदनशील होता है इसके पत्तियों को छूने 

मात्र से ही यह मुरझा जाता है इसी 


छुईमुई का औषधिय उपयोग कैसे करे 


यह अनेक प्रकार के औषधीय गुणों से भरपूर होती है इसका उपयोग ज्यादातर स्तन कैंसर मधुमेह और कमजोरी मिटाने के लिए किया जाता है 


इसके अलावा यह पौधा खांसी में भी बहुत ही लाभकारी होता है खांसी की समस्या होने पर इसकी झड़ को गले में धारण करने मात्र से ही खांसी दूर होती है 


यही नहीं दोस्तों यह पौधा गर्भाशय में उत्पन्न होने वाले ट्यूमर को भी खत्म करता है 


जोड़ों में होने वाली सूजन को भी 

मिटाता है 


और ब्रेस्ट कैंसर में बहुत फायदेमंद होता है 


छुई मुई का पौधा पूरे भारतवर्ष में आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा

शरीर में अगर किसी वजह से चोट या घाव हो 

जाता है तो छुईमूई की पत्तियों को पीसकर 

पेस्ट बनाए और उस स्थान पर लगाए जल्दी से 

आराम हो जाता है 


दोस्तों इस पौधे का सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है अगर किसी को पथरी की समस्या है तो लाजवंती की झड़ को लाए साव में सुखाए और इसका काढ़ा बनाकर दिन में तीन बार सेवन कराए एक सप्ताह लगातार ऐसा करने से पथरी गलकर पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाएगी 


अगर किसी को पेशाब संबंधी समस्या है पेशाब रुक-रुक कर आता हो या जलन हो रही हो तो लाजवंती के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट बनाए और पेट के नीचे के भाग की तरफ इसका लेप लगा दे इस विधि से पेशाब खुलकर आता है और पेशाब की जलन भी खत्म होती है 


इस पूरे पौधे की पंचाग का काढ़ा बनाकर कुछ दिनों तक पीते रहने से खांसी और दमा ठीक होता है 


दोस्तों लाजवंती के पंचाग यानी पूरे पौधे को छाव में सुखाए और इसका काढा बनाकर अगर आप सेवन करते हैं तो कमजोर हड्डियां भी मजबूत बन जाएगी 


अगर दांत कमजोर हो तो इसकी जड़ों का काढा 

बनाकर कुल्ला करें कुछ ही दिनों में दांत 

मजबूत बनेंगे लाजवंती का पौधा नपुसंकता को 

भी दूर करता है शरीर की कमजोरी और 

दुर्बलता को दूर करने के लिए लाजवंती के 

बीजों का चूर्ण बनाकर रखें 


दोस्तों मिश्री वाले गर्म दूध के साथ रोजाना लाजवंती के बीजों का चूर्ण का सेवन करते रहे कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से शुक्राणुओं 

की कमी दूर हो जाएगी और शरीर ताकतवर और 

पुष्ट बन जाएगा 


मधुमेह यानी डायबिटीज लाजवंती के पंचाग के सुखी चूर्ण के पाउडर को 5 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी में उबाले जब आधा शेष रहे तब उतार कर छानकर रोजाना पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है 


अगर यह ताजी मिल जाती है तो इसकी का 

ताजा रस कपड़े से छानकर निकाले 10 से 15 

मिली की मात्रा में और पिए इससे भी 

डायबिटीज कंट्रोल में रहता है 


तो फिर मिलते है दोस्तों नई जानकारी के साथ धन्यवाद🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ad