रसभरी जड़ीबूटी के चमत्कारी फायदे।Benefits of physalis peruviana herb
![]() |
रसभरी का पौधा |
दोस्तों अज्ञानता वस हम कई बार जिन घास को उखाड़ के फेंक देते हैं वह एक तरह की जड़ीबूटी और औषधि हो सकती है कुदरत ने ऐसेही कोई पेड़,पौधे,घाँस फूंस नही बनाये जरूरत है उसे पहेचानने की उसके गुणधर्म जानने की
तो दोस्तों इसी अज्ञानता को दूर करने की एक छोटी सी मुहिम है मेरी इस वेबसाइट पे मैं पेड़-पौधों के बारे में आर्टिकल डालता हूं और इस समय एक ऐसी सीरीज चला रहा हूं जिसमें मैं ऐसी घासो के बारे में ऐसे पेड़ों के बारे में जो हमारे आसपास होते हैं लेकिन उनकी हम कीमत नहीं जानते हैं उन्हें उखाड़ के फेंक देते हैं उनमें बहुत सारे औषधीय गुण भरे पड़े होते हैं
हमारे पूर्वज इनका उपयोग करते थे आज भी बहुत सी आदिवासी जनजातियां हैं जो उनका प्रयोग करके फायदा लेती हैं और हमें अज्ञानता होने के कारण हम उसका प्रयोग नहीं कर पाते
ऐसी ही एक जड़ीबूटी के बारे में जानकारी आज आपके साथ इस में मैं शेयर करने वाला हूं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने जानने वालों के साथ शेयर किया करें
हम बात करने वाले हैं जंगली रसभरी की हिंदी में इसे "रसभरी" कहेते है अंग्रेजी में "golden berry" "gooseberry" ground cherry" से जाना जाता है वैज्ञानिक भाषा मे इसे "physalis peruviana" कहते है
यह हमारे खेतो में रोड के किनारे बड़े आराम से उगा हुआ देखने को मिल जाता है और अगर आपका बचपन ग्रामीण परिवेश में बीता हुआ है तो हो सकता है आपने इसके पके हुए फलों का स्वाद भी लिया हो
इस पौधे को पहचानना बहुत ही आसान होता है ह्रदय आकर इसके पत्ते होते हैं इसके गुब्बारे नुमा फल होते हैं जो कि पकने के बाद पीले हो जाते हैं पके हुए फल का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है और सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होता है
आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसके सबसे पहले फायदे की बात करें तो
एक पौधा डायबिटीज़ के मरीज़ों को सबसे बड़ी दवा साबित हो सकती है
दोस्तों जो लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं वे लोग सबसे पहले इसके बीजों को लेकर धूप में या छांव में अच्छी तरह से सुखा लें जब बीज अच्छे से सूख जाए तब उसका बारीक चूर्ण बना लें और इस चूर्ण का इस्तमाल डायबिटीज़ के मरीज़ों को करना है
इस चूर्ण का उपयोग करने के लिए रोजाना सुबह सुबह एक चम्मच पानी में डालकर पी जाए अगर रोजाना आप इस तरह इसका सेवन करेंगे तो डायबिटीज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा और फिर कभी आपको डायबिटीज नहीं होगा
इसके अगले फायदे की बात करें तो तो हमारी हड्डियों से जुड़ा हुआ है दोस्तों जिन लोगों को हड्डियों से जुड़ी समस्या है या फिर जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हो गई है उन सभी लोगों के लिए रसभरी ज्यादा उपयोगी है और ऐसा इसीलिए यह पौधा कैल्सियम से भरपूर होता है
और साथ-साथ यह पौधा हमारे पाचन क्रिया को भी सुचारू बनाता है और मजबूत बनाता है अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो रोजाना सुबह सुबह रसभरी के फलों का सेवन करें इससे कब्ज पेट में अपच गैस और इन सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है
इसके अगले फायदे की बात करें तो रस-भरी किडनी के मरीजों को रामबाण की तरह कार्य करता है अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या हो रही है तो इसकी सब्जी बनाकर इसका जरूर सेवन करें हफ्ते में दो से तीन बार इसका सेवन किया जाए तो किडनी से जुड़ी सभी समस्याएं ठीक होने लगती है
रसभरी के अंदर कुछ ऐसे फाइटोकेमिकल्स तत्व पाए जाते हैं जो हमारे हृदय के लिए बहुत ही
ज्यादा फायदेमंद है और यदि आपकी हृदय की गति धीमी हो गई हो तो आप रोजाना इसका काढ़ा बनाकर पीएं यह काढ़ा पीने से हृदय की गति ठीक हो जाती है और ह्रदय से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो जाती है
इन सारी समस्याओं को खत्म करने के साथ-साथ एक पौधा हमारे लीवर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है जी हां दोस्तों इसका प्रयोग करके लिवर से जुड़ी सारी समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं और परेशानियों को भी खत्म कर सकते हैं
लीवर की समस्याओं में भी आपको इस पौधे की सब्जी बनाकर हफ्ते में दो से तीन बार उसका सेवन करना है वह ऐसा करने से लिवर से जुड़ी सारी समस्या से अब मुक्त हो जाओगे
इसकी पत्तियों को सुखा ले ओर पीस कर पानी मिलाकर लेप बनाकर हम सफेद दाग पर लगाने से धीरे धीरे दाग मिटने लगते है
तो दोस्तों फिर मिलते है एक नई जड़ीबूटी की नई जानकारी के साथ धन्यवाद🙏
0 टिप्पणियाँ