ad

Ticker

6/recent/ticker-posts

दूधी जडीबुटी के फायदे।Benefits of Euphorbia hirta herb

दूधी जडीबुटी के चमत्कारी फायदे।Benefits of Euphorbia hirta herb

दूधी जडीबुटी के फायदे।Benefits of Euphorbia hirta herb

बड़ी दूधी का पौधा




आज के  आर्टिकल में हम दूधी के बारे में आपको बताएंगे दूधी की पहचान कराएंगे और इसके पूरे फायदे के बारे में आपको बताएंगे 

तो चलिए जानते हैं दूधी के बारे में विस्तार से यह दूधी भारत में लगभग सभी प्रांतों में सड़कों के किनारों पर तथा बेकार पड़ी भूमि में उत्पन्न होती है यह खेतों में खरपतवार के रूप में पाई जाती है 

दोस्तों दूधी की दो प्रजातियां पाई जाती है एक छोटी और दूसरी बड़ी इस पौधे की किसी भी शाखा को तोड़ने पर दूध निकलता है हिंदी में छोटी दूधी और बड़ी दूधी से जानते हैं इसका कन्नड नाम "अच्छेघोड़ा" और गुजराती में "नागलादूधीले" कहते हैं इसे मराठी में "मोथी नाइथी" और उड़िया में "चिरसाग" से जानते हैं इसका अंग्रेजी नाम "Thyme" और वैज्ञानिक नाम "Euphorbia hirta" है 

दोस्तों यह पौधा अनेक प्रकार के औषधीय गुणों से भरपूर होता है यह बड़ी दुधी स्वाद में कटू तिक्त मधुर गर्म प्रकृति की और पचने में भारी होती है 

इसके अलावा यह कोष क्रूमी जहर व्रण और प्रमेह तथा दस्त का नाश करती है 

दोस्तों इसका सबसे पहला प्रयोग है गंजे सिर पर बाल उगाने का अगर किसी के बाल उम्र से पहले जड़ रहे हो गंजापन का शिकार हो रहे हो तो ऐसे में दूधी का पूरा पौधा लेकर साफ करके पीस लीजिए और इस दूधी का कल्क बनाए और इसे बालों की जड़ों में रोजाना लगाए दोस्तों इसका लंबे समय तक प्रयोग करने से सिर का गंजापन दूर होता है और नए बाल आने लगते हैं 

दोस्तों इस पौधे के दूध को माथे पर लगाने से सिर दर्द तुरंत मिटता है यह पौधा दांतों के दर्द में भी बहुत फायदेमंद होता है अगर दांतों में दर्द की समस्या रहती है तो दूधी के मूल को साफ पाने से लेकर चबाए और कुछ समय तक मुंह में रखें इससे दांतों का दर्द दूर होता है 

दोस्तों इसका अगला प्रयोग है स्वास और खांसी को दूर करने का इसके लिए बड़ी दूधी के पौधे को साफ करके इसको पानी में उबालकर क्वाथ बनाए 10 से 20 ml की मात्रा में और इसे पिलाए इसके कुछ दिनों तक प्रयोग करने से दमा खांसी और श्वास मिटते हैं 

दोस्तों इस पौधे को चावलों के साथ पकाकर तेल मिलाकर चावल के साथ खाने से प्रवाहिका यानी पेचिस में अत्याधिक लाभ होता है 

दोस्तों यह पौधा स्त्रियों में होने वाला श्वेत प्रदर यानी सफेद पानी की समस्या में बहुत लाभकारी होता है श्वेत प्रदर की समस्या में दूधी का 1से 2 ग्राम पत्रों का कल्क बनाए और इसे शहद में मिलाकर पिलाएं कम से कम तीन से चार दिनों तक यह प्रयोग करने से सफेद पानी के समस्या मिट जाती है 

दोस्तों यह पौधा दिखने में तो बहुत छोटा होता है लेकिन इसके फायदे जानकर आप चौक जाएंगे यह पौधा काम शक्ति को भी बढ़ाता है जिन लोगों की काम शक्ति कमजोर हो गई हो क्षीण हो गई हो ऐसे लोगों को यह दूधी किसी वरदान से कम नहीं इसका प्रयोग ही बिल्कुल सरल और आसान है 

इसके लिए पूरी दूधी का पौधा जड़ सहित उखाड़ लाए और साफ पानी से धोकर धूप में सुखा ले अब इस जूर्ण को रोजाना एक से 2ग्राम की मात्रा में लेकर शर्करा या मिश्री के साथ मिलाकर रोजाना खाएं और ऊपर दूध पिए इससे काम शक्ति अत्याधिक बढ़ जाती है 

यही नहीं दोस्तों यह त्वचा रोगों में भी बहुत फायदेमंद होती है दोस्तों शरीर में अगर किसी भी जगह दाग हो गया हो तो दूधी के पत्तों का रस निकालकर उस स्थान पर लगाएं इस प्रयोग से शीघ्र ही दाग दूर हो जाते हैं 

इसके अलावा दूधी का दूध निकालकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर के कील मुहा से नष्ट होते हैं और दांत में भी बहुत फायदा होता है 

तो दोस्तों यह थी आज की महत्त्वपूर्ण जानकारी की पोस्ट पसंद आने पर शेयर करें और साइट को फॉलो करें मिलते है अगली नई जडीबुटी की जानकारी क साथे धन्यवाद🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ad