ad

Ticker

6/recent/ticker-posts

काग लहर के corchorus aestuans फायदे

काग लहर corchorus aestuans फायदे
काग लहर का पौधा

काग लहर corchorus aestuans बहेतरीन फायदे


क्या आपने कोई ऐसी खरपतवार देखी है जो हमें एक स्वादिष्ट भाजी भी देती हो और साथ ही हमें बड़े-बड़े रोगों से निजात दिलाती हो 

क्या आप ऐसी खरपतवार को उखाड़ कर फेंक देते हैं आज का आर्टिकल पढने के बाद आप इसे कभी भी उखाड़ कर नहीं फेंक नमस्कार दोस्तों  आपका स्वागत हमारी साइट पर 

दोस्तों हमारे आसपास इन दिनों में बहुत सी जड़ीबूटी पौधे ग्रो कर जाते हैं आपने देखा होगा

लेकिन हमें क्या है इनकी जानकारी नहीं होने के बाद क्या है ये हमारे आसपास होते हैं लेकिन हमें इनकी जानकारी ना होने की वजह से हम क्या है इनको एक जंगली घास समझकर उखाड़कर फेंक देते हैं 


ऐसी एक जड़ीबूटी पौधा है "कागलहर" जिसे ज्यादातर "चेच भाजी" के नाम से जाना जाता है  वैज्ञानिक नाम है corchorus aestuans इसके बारे में जानेंगे इसके हमें क्या फायदे हैं कौन से रोग में ये फायदेमंद है और कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले बात करते हैं इस पौधे के बारे में जिसे चेज भाजी के नाम से जाना जाता है और इसकी भाजी बहुत ही चाव से खाई जाती है 


इसकी भाजी के लिए इसके पत्तों का उपयोग किया जाता है जैसे हम बाकी भाजी बनाते हैं वैसे यह पौधा इस समय खेत की पगडंडियों पर या खेत के अंदर बाजरे का खेत हो उसके अंदर आपको देखने को मिल जाएगा 


इस मौसम में इसके पत्ते जो है कुछ-कुछ जो है हरे रंग के पीले रंग के कुछ-कुछ गुलाबी कलर के इस तरीके से हो जाते हैं इस पर जो है जो फल लगते हैं इसके वो तोरी के जैसे होते हैं यानी कि तोरी पर जो किनारी ऐसी होती है तीखी तीखी चारों तरफ वैसे होते हैं और दिखने में थोड़ा-थोड़ा जो है बनाना की शेप का भी लगता है 


इसीलिए इसे जो है कौआ के केले हम कहते थे इनके पौधे दो-तीन तरह के होते हैं जैसे कुछ में फल जो है बिल्कुल पतले पतले होते हैं कुछ में थोड़े मोटे होते हैं छोटे होते हैं चलिए अब बात करते हैं इसके फायदे क्या है और इसको हम कैसे उपयोग कर सकते हैं 

1,नंबर एक पेट के रोगों में उपयोगी पेट के रोग का एक जो बड़ा कारण होता है वो होता है अपच यानी कि भोजन खाने के बाद अगर वह पचेगा नही तो उसी  वजह से जो है बहुत सी समस्या जो है पेट में शुरू हो जाती है 

चेच की पत्तियों का रस निकालकर सुबह खाली पेट एक चम्मच लेने से पाचन तंत्र जो है मजबूत हो जाता है इससे जो है अपच और कबज और गैस जैसी समस्याओं से निजात मिलती है साथ ही पेट हमेशा साफ रहता है 

2,नंबर दो त्वचा रोग में फायदेमंद ऐसे मौसम में त्वचा पर लाल-लाल दाने होना या खुजली होना या कोई और त्वचा रोग होना बहुत ही असहनीय हो जाता है खुजली कर कर के हम परेशान हो जाते हैं लेकिन कौवा केले  यानी कि कागलहेर है जड़ीबूटी जो है इसमें भी बहुत उपयोगी है इसके लिए इसकी पत्तियों को पीसकर त्वचा पर लगाने से आराम मिलता है 

3,नंबर तीन जोड़ों के दर्द व सूजन में फायदेमंद घर में खासकर जो बुजुर्ग लोग होते हैं उनको जो है जोड़ों में दर्द रहना या सूजन रहना एक समस्या बनी रहती है जिससे वह बहुत परेशान रहते हैं 

काग लेहेर इस समस्या से भी निजात दिला सकती है इसके लिए इसकी पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और जहां पर दर्द है वहां पर हल्के हाथों से लगा लें कुछ ही देर में आपको आराम मिलने लगेगा 

4,नंबर चार हृदय रोग में फायदेमंद कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना हो या दिल की कोई और बीमारी हो उसमें जो है काग लहर जो है बहुत ही उपयोगी है इसके बीज से बना पाउडर का उपयोग हृदय रोग के लिए किया जाता है 

किसी जानकर से मिलकर इसका उपयोग कर सकते हैं  चोट या घाव में यह बहुत ही असरदार है इसके लिए इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर घाव या चोट पर लगाने से आराम मिलने लगता है 


दोस्तों यह जो है मूत्र रोग बुखार निमोनिया जैसे और भी बहुत से रोगों में फायदेमंद है 

आपके यहां इसे किस नाम से जाना जाता है आपके क्षेत्र के नाम से कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपने कभी इसका उपयोग किया है किसी रोग के लिए तो आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा 

क्या आपका रोग ठीक हुआ या जो भी आपका एक्सपीरियंस रहा वह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं  जड़ीबूटी पौधों पर अगर आपको और आर्टिकल चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जड़ीबूटी भी जरूर लिखें 

आशा है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आर्टिकल अच्छी लग तो शेयर जरूर करें अगर साइट पे नए हैं तो फ़ॉलो कीजिए मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ तब तक अपना और अपने माता-पिता का ख्याल रखिएगा धन्यवाद🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ad